अखिलेश यादव की बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक पेज, सपा प्रमुख ने दी कड़ी चेतावनी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुलासा किया है कि उनकी बेटी अदिति यादव के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है। अखिलेश ने स्पष्ट किया कि इस पेज से उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे अपनी ओर से एफआईआर मानने की बात भी कही।

अखिलेश यादव का कड़ा संदेश

अखिलेश ने कहा कि इस घटना को 24 घंटे हो चुके हैं और इसे उनकी ओर से दर्ज एफआईआर समझा जाए। उन्होंने बताया कि इस फर्जी पेज से कई आपत्तिजनक पोस्ट सामने आई हैं, जिनमें उनके परिवार, पार्टी नेताओं और उनके सहयोगियों के नाम व तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने इन गतिविधियों को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह किसी साजिश का हिस्सा है।

‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’

अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि इन फर्जी पोस्ट और विचारों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इसे एक साजिश बताते हुए कहा कि इसके पीछे कुछ शातिर लोगों के राजनीतिक या आर्थिक स्वार्थ हो सकते हैं, या फिर ऐसे लोग हो सकते हैं जो खुद किसी के बहकावे में आकर इसका शिकार हो रहे हैं।

साइबर सेल पर उठाए सवाल

अखिलेश ने भाजपा सरकार की साइबर सुरक्षा सेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो ऐसे फर्जी अकाउंट चलाने वालों को 24 मिनट में पकड़ सकती है, लेकिन इसके लिए ऊपर से आदेश का इंतजार है।

सपा नेताओं की प्रतिक्रिया

अखिलेश की पोस्ट पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि काफी समय से बच्चों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं, जिनसे आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है। उन्होंने सरकार और पुलिस से ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here