एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तंज कसा है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि क्या ये दोनों चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर उतरने का साहस कर सकते हैं।
भारत की कार्रवाई पर ओवैसी का कटाक्ष
10 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया था, जिसमें पंजाब प्रांत स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। चीन के हथियारों पर अत्यधिक निर्भरता के बावजूद, भारत के हमलों ने पाकिस्तान को झटका दिया। इसी पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर उतर पाएंगे।
इन एयरबेस को हुआ नुकसान
भारतीय सेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां जैसे कई महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया। इसके अलावा, पसरूर और सियालकोट बेस पर मौजूद रडार साइट्स को भी सटीक हथियारों से निशाना बनाया गया, जिससे गंभीर क्षति पहुंची।
35-40 पाकिस्तानी सैनिक हताहत
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस जवाबी कार्रवाई में 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गई और भारत ने अपने सभी सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। ये हमले 9 और 10 मई की रात को हुए, जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
रहीम यार खान एयरबेस पर हमले का असर
रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने बताया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन का उपयोग करते हुए एयरबेस पर हमला किया, जिससे रॉयल लाउंज पूरी तरह नष्ट हो गया और एयरपोर्ट के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट का बड़ा गड्ढा बन गया।
चीन के हथियारों पर उठे सवाल
इस हमले के बाद चीन से प्राप्त सैन्य उपकरणों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान का चीनी हथियारों पर भरोसा टूटता नजर आ रहा है। ओवैसी ने इसी पर तंज कसा कि क्या चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर उतरने का जोखिम उठाया जाएगा।