यूपी में गर्मी का कहर जारी, कल से पूर्वी और तराई के 19 जिलों में लू का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को प्रदेश के लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश के पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों के 19 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है, और आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मंगलवार को प्रयागराज में 42.2 डिग्री, वाराणसी में 41.8 डिग्री, लखनऊ और सुल्तानपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा, अमेठी, बहराइच, आगरा और झांसी में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 48 घंटों में तापमान में वृद्धि हुई है, और अगले चार से पांच दिनों में इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का और इज़ाफा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 14 से 15 मई तक उष्ण रात्रि की स्थिति बनी रहेगी।

इसके अलावा, 16 से 20 मई के बीच प्रदेश के तराई क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

लू की स्थिति सबसे अधिक चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के क्षेत्रों में रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here