मेरठ: कुत्ता घुमाने पर बवाल, महिला पर हमला; पति से भी की मारपीट

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने पहले एक महिला पर हमला किया और जब उसे बचाने पति आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। यह पूरी घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

पल्लवपुरम फेज-दो के एस-202 में रहने वाले डॉ. वैभव राणा की पत्नी आरती ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सात मई की शाम को वह घर के बाहर टहल रही थीं। तभी पड़ोसी तुलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल का कुत्ता घुमाते हुए वहां पहुंचीं। आरती ने कुत्ते को संभालकर रखने और घर के सामने न घुमाने का आग्रह किया। इस पर तुलिका नाराज हो गईं और दोनों में कहासुनी होने लगी।

पति के बचाने पर भी हमला

विवाद बढ़ने पर तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा कार से वहां पहुंचा। कुछ ही देर में चार-पांच और लोग अलग-अलग वाहनों से आकर आरती पर हमला करने लगे। शोर सुनकर डॉ. वैभव राणा बाहर आए और पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। इसके बाद आरती ने थाने में शिकायत दी।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

आरती के परिजनों का आरोप है कि धरना देने के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की शिकायत पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। आरती का कहना है कि कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं, जबकि CCTV फुटेज में ऐसा कुछ नहीं दिखा। उल्टा, वीडियो में स्पष्ट है कि आरती के साथ मारपीट की गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना के सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here