पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 10 वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देते हुए उनकी पूंजी को 5 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। यह ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम बड़े, मध्यम और छोटे कैप शेयरों में निवेश करती है।
10 हजार रुपये की SIP से बने 48 लाख
अगर किसी निवेशक ने पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में 24 मई 2013 को 10 हजार रुपये की मासिक SIP शुरू की होती, तो आज उसकी वैल्यू डायरेक्ट प्लान में 51.03 लाख और रेगुलर प्लान में 48.04 लाख रुपये हो गई होती। डायरेक्ट प्लान में 19.84% और रेगुलर प्लान में 18.93% का वार्षिक रिटर्न मिला है।
- 5 साल में रिटर्न: अगर 5 साल तक 10 हजार रुपये मासिक निवेश किया होता, तो कुल 6 लाख रुपये की राशि बढ़कर 10,24,349 रुपये हो जाती।
- 10 साल में रिटर्न: 10 लाख रुपये के निवेश पर SIP फंड वैल्यू 35,22,366 रुपये हो जाती।
किसके लिए उपयुक्त है यह फंड?
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी अवधि (कम से कम 5 साल) के लिए इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं और उतार-चढ़ाव का जोखिम लेने को तैयार हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन भविष्य में जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए निवेश से पहले धैर्य और रिस्क फैक्टर पर विचार अवश्य करें।