राउत का बड़ा बयान: सेना लाहौर और कराची पर कब्जा कर सकती थी, लेकिन…

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का ऐलान हो चुका है। अमेरिकी मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है। हालांकि, इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान की नीतियों और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख बनाए रखा है। भारत ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद और उसे प्रायोजित करने वाली सरकार को अलग नहीं माना जाएगा।

संजय राउत का सरकार पर हमला

शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने सीजफायर में अमेरिकी भूमिका को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय सेना वहां चार दिन और ठहरती, तो न केवल पीओके बल्कि लाहौर और कराची पर भी नियंत्रण कर लेती। राउत ने आरोप लगाया कि सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में झुक गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अब देखना होगा कि ट्रंप का अगला ट्वीट क्या होगा।

राउत का तंज: खिचड़ी पर राजनीति

नासिक में मीडिया से बातचीत के दौरान राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी टिप्पणी की। हाल ही में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और शिंदे गुट के नेता उदय सामंत की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि “खिचड़ी बनने की संभावना है।” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शिवाजी पार्क में अच्छे होटल हैं, जहां खिचड़ी मिलती है।

गठबंधन पर तंज: ‘खिचड़ी’ को चुनाव चिन्ह बना लें

राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर भ्रम की स्थिति है। उन्होंने शिंदे गुट पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी, अजित पवार और अन्य दलों से गठबंधन कर रहे हैं। लोकतंत्र में किसी के भी साथ जाने पर पाबंदी नहीं है, लेकिन इस राजनीति में उनकी हार स्पष्ट नजर आ रही है। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिंदे गुट को अब ‘खिचड़ी’ को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह बना लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here