हिमाचल: बालूग्लोआ में खेत में मिली संदिग्ध वस्तु, सेना ने कब्जे में ली

जिला पुलिस देहरा के अंतर्गत रानीताल पुलिस चौकी क्षेत्र के बालूग्लोआ में मंगलवार को संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि यह अवशेष ड्रोन या मिसाइल का हो सकता है। पुलिस ने सेना को सूचित किया, जिसके बाद योल कैंट से आए सैनिक इसे जांच के लिए अपने साथ ले गए। घटना स्थल के आसपास पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया। फिलहाल किसी असामान्य गतिविधि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू पर जांच कर रही हैं। पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि सुबह 10 बजे वार्ड सदस्य ने खेतों में संदिग्ध वस्तु देखे जाने की जानकारी दी थी। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने भी पुष्टि की कि बालूग्लोआ में एक संदिग्ध टुकड़ा मिला है और सेना को इसकी जानकारी दे दी गई है।

टिल्ला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

भारत-पाक तनाव के बीच नादौन उपमंडल की किटपच पंचायत के टिल्ला गांव में पाकिस्तान एयरलाइंस का एक गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। यह गुब्बारा एक मकान के पास पाया गया, जिसमें धागा भी बंधा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गुब्बारा कहां से आया। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच जारी है और लोग अफवाहों पर विश्वास न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here