शहर की भोपा रोड पर स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में लगी भीषण आग पर दमकल विभाग ने करीब 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पाया। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे मिल के यार्ड में रखे वेस्ट पेपर में आग भड़क गई थी, जो तेज हवा के कारण तेजी से फैलती चली गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अनुराग कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जनपद की पांच दमकल गाड़ियों के अलावा आसपास की मिलों से 10 पानी के टैंकर भी बुलाए गए। हालात बिगड़ते देख मेरठ, देवबंद और शामली से भी दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। दमकलकर्मी पूरी रात आग बुझाने में लगे रहे।
सीएफओ अनुराग कुमार के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। कुल 27 घंटे की निरंतर कोशिशों के बाद आग बुझाई जा सकी। पेपर मिल के मालिक संजीव जैन ने बताया कि आग की घटना में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जो करोड़ों रुपये में आंका जा रहा है। आग बुझने के बावजूद वेस्ट पेपर में गर्मी के कारण अब भी पानी डाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।