मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा गोद लिए गए 40 टीबी रोगियों को जिला अस्पताल में पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने क्लब द्वारा नियमित रूप से मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने और रक्तदान व चिकित्सा शिविर जैसे जनहितकारी आयोजनों के लिए आभार व्यक्त किया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह सेवा भविष्य में भी क्लब के सदस्यों की ओर से जारी रहेगी। इस अवसर पर सीएमओ ने क्लब के सक्रिय सहयोगियों को शासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।