मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली। आरोपी का नाम कुर्बान त्यागी है, जो पावटी खुर्द का निवासी है।
यह पोस्ट वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई की। उप निरीक्षक अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को देहचंद पावटी मार्ग से गिरफ्तार किया।
कुर्बान त्यागी को मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे जेल भेज दिया गया है।