कर्नल सोफिया पर टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह के घर कांग्रेस का विरोध, नेमप्लेट पर कालिख

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजनैतिक हंगामा मच गया है। कांग्रेस ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके नाम प्लेट पर कालिख पोत दी और गेट पर स्याही फेंकी।

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और उनके समर्थकों ने विजय शाह के बंगले पर पहुंचकर नारेबाजी की और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इसके अलावा, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शाह की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर स्पष्ट बयान देना चाहिए। पटवारी ने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार इस बयान से असहमत है तो विजय शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

वहीं, विजय शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दी और कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी उनके लिए अत्यधिक सम्मानित हैं। उन्होंने माफी भी मांगी और कहा कि अगर उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।

विजय शाह का यह विवादित बयान एक वीडियो में सुना गया, जिसमें वह पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच संबंधों पर विवादास्पद टिप्पणी कर रहे थे। इस बयान के बाद कांग्रेस ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की, और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री से इस मामले में कार्रवाई की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here