बुधवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग हुई, लेकिन जल्द ही खरीदारों की रुचि से निफ्टी में 150 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जो 24,700 के पार पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 24,751 का उच्चतम स्तर छुआ।
प्रमुख कारण और स्टॉक्स में तेजी
कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन के तहत भारती एयरटेल और टाटा स्टील ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए, जिससे इन शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी 50 में टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सिप्ला और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
अमेरिकी और घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम आने के कारण वित्तीय और आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ी। सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 467 अंकों की बढ़त के साथ 81,616 पर और निफ्टी 137 अंक चढ़कर 24,715 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल प्रदर्शन
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सूचकांकों में 0.5% से 2% तक की तेजी रही। डिफेंस सेक्टर में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) के शेयरों में 14.4% की उछाल दर्ज की गई।
मुद्रास्फीति का असर
अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति में मामूली 0.2% वृद्धि से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर बढ़ाने की चिंता कम हुई। वहीं, भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 3.16% हो गई, जिससे आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।