उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित जैसे आधुनिक विषय भी पढ़ाए जाएंगे। इन विषयों को यूपी बोर्ड की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस बदलाव के लिए निदेशक समाज कल्याण की अध्यक्षता में गठित कमेटी जल्द ही बैठक करेगी।
प्रदेश में मदरसों की स्थिति
वर्तमान में प्रदेश में कुल 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें लगभग 12,35,400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें से 9,979 मदरसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) के हैं, जबकि 3,350 मदरसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के हैं। इनमें से 561 मदरसे राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त करते हैं, जिनमें कुल 2,31,806 छात्र पंजीकृत हैं।
आधुनिक विषयों का समावेश
फिलहाल, कक्षा 1 से 8 तक का पाठ्यक्रम लगभग बेसिक शिक्षा परिषद के अनुरूप है, लेकिन कक्षा 9 से 12 में विज्ञान और गणित जैसे विषयों का समावेश नहीं है। उच्चस्तरीय निर्णय के तहत अब इन कक्षाओं में उर्दू, अरबी, फारसी और अंग्रेजी के साथ-साथ विज्ञान और गणित को भी अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा, जिससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा सके।