बुधवार दोपहर दादरी रेलवे स्टेशन पर अचानक गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। एक युवक ने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मालगाड़ी पर जाकर लगी, जबकि बाकी गोलियां हवा में चलाई गईं।
लोगों में मचा अफरा-तफरी
गोलियों की आवाज सुनकर स्टेशन पर मौजूद लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी। हालांकि, युवक की इस हरकत से बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। जांच में आरोपी की पहचान पंकज के रूप में हुई, जो झज्जर जिले के इस्लामपुर गांव का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पंकज फरुखनगर में कल हुए हत्या कांड में भी शामिल था। पुलिस ने उसके पास से दो पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं।
जांच जारी
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि फायरिंग के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।