बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्लेटिना 110 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे बजाज प्लेटिना 110 NXT नाम दिया गया है। इसकी कीमत 74,214 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस नए वेरिएंट को तीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है – रेड-ब्लैक, सिल्वर-ब्लैक और येलो-ब्लैक। बजाज प्लेटिना माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है।
डिजाइन और फीचर्स
बजाज प्लेटिना 110 और प्लेटिना 110 NXT दोनों ही वेरिएंट में 17-इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड फाइव-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग किया गया है। सेफ्टी के लिहाज से दोनों में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 130 mm फ्रंट और 110 mm रियर ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं। दोनों वेरिएंट का वजन 122 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है।
इंजन और परफॉर्मेंस
बजाज प्लेटिना 110 NXT में OBD-2B इंजन है, जो नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर की जगह FI (फ्यूल इंजेक्शन) सिस्टम दिया गया है। दोनों वेरिएंट में 115.45 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 8.38 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए चार-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है।
लुक और डिजाइन में नयापन
बजाज प्लेटिना 110 NXT में स्टाइलिश बदलाव किए गए हैं। इसमें हेडलैंप के चारों ओर क्रोम बेजल, बॉडी पैनल पर रिफ्रेश ग्राफिक्स और हेडलाइट काउल पर नया डिज़ाइन दिया गया है। ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स पर रिम डिकल्स स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं।
कीमत और मुकाबला
बजाज प्लेटिना 110 NXT की एक्स-शोरूम कीमत ₹74,214 है, जो प्लेटिना 110 के बेस वेरिएंट से ₹2,656 अधिक है। इंडियन मार्केट में यह बाइक Hero Splendor Plus Xtec, TVS Radeon, और Honda CD 110 Dream Deluxe को कड़ी टक्कर देगी।