कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किए हैं. वहीं 197 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.