नीरज चोपड़ा बने टेरिटोरियल आर्मी के ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल

भारत के महान एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। नीरज को टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार, 14 मई को एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीरज को इस रैंक से सम्मानित करने का निर्णय लिया। नीरज पहले से ही भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत हैं।

राष्ट्रपति के आदेश पर मिला सम्मान

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन के तहत नीरज चोपड़ा को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान की है। यह रैंक 16 अप्रैल 2025 से ही लागू मानी गई है।

सेना में रहते हुए रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में पहले सूबेदार और फिर सूबेदार मेजर के पद पर तैनात रहे हैं। उन्होंने सेना में रहते हुए 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद उन्हें सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोट किया गया। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग में भी अपनी जीत का परचम लहराया।

अन्य खिलाड़ियों को भी मिल चुका है यह सम्मान

यह पहला अवसर नहीं है जब किसी खिलाड़ी को टेरिटोरियल आर्मी में इस रैंक से सम्मानित किया गया है। पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, एमएस धोनी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को भी इससे पहले ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल का दर्जा मिल चुका है। इसके अलावा, भारतीय वायु सेना ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को ऑनररी ग्रुप कैप्टन का सम्मान प्रदान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here