नादौन क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से हड़कंप, एक ड्रोन के क्रैश होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौना, सेरा और माझियार सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार देर शाम आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चार ड्रोन उड़ते हुए देखे गए, जिनमें से एक को राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के नजदीक एक संवेदनशील स्थल पर काफी देर तक उड़ते हुए देखा गया। उस समय घर में मुख्यमंत्री की वृद्ध माता समेत परिजन मौजूद थे।

ड्रोन देखे जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सतर्कता दिखाते हुए घरों की लाइटें बुझा दीं और पुलिस को सूचना दी। करौर पंचायत के पूर्व उपप्रधान संजीव कुमार और मुख्यमंत्री की गृह पंचायत अमलेहड़ की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि सबसे पहले ड्रोन सेरा गांव के ऊपर मंडराते हुए दिखे। इनमें से एक गौना की दिशा में, दूसरा माझियार की ओर और एक कोहला गांव की ओर तेज़ रफ्तार में गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन ड्रोन में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि डीएसपी समेत एक विशेष टीम को मौके पर भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here