उद्यमी समाधान दिवस कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी विपक्षियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि काफी समय पहले कानपुर को पूरब का मैनचेस्टर कहा जाता था। पहले की सरकारों ने यह स्वरूप खो दिया। सपा सरकार सिर्फ परिवार के लोग और जाति तक सीमित है। उन्होंने उद्यमियों और उद्योग के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार तो सिर्फ दिखावा करती रही। हमारी सरकार आपकी हर समस्या दूर करेगी।
नंदी ने कहा कि आप लोगों ने जो समस्याएं बताई हैं वह सभी यूपीसीडा की नहीं थीं, लेकिन यह उद्यमियों का अपनापन है जो उन्होंने दूसरे विभागों की समस्याएं इस मंच से उठाईं। उन्होंने कहा कि यह समाधान दिवस पूरे प्रदेश में हो रहा है। इसके बाद अधिकारियों और शासन के लोगों के साथ बैठक कर मूल और एक जैसी समस्याओं को एक साथ लाकर तेजी से समाधान किया जाएगा। कहा कि पहले अन्य सरकार के लोग गुंडा टैक्स वसूलते थे। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जो आज सीजफायर पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें जनता ने पहले ही नकार दिया है।
अमेरिका व इजराइल के बाद भारत ऐसी ताकत बन गया है जो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में हैं। जिन आतंकियों ने हमारी बहू-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हें सेना ने घर में घुसकर मार गिराया। समाधान कार्यक्रम के बाद मंत्री यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ रूमा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सुंदरीकरण के काम की तारीफ की। इसके बाद सूर्या नमकीन प्राइवेट लिमिटेड एवं कार्तिकेय इंडस्ट्री का निरीक्षण किया। उद्यमियों से उनकी समस्याएं पूछीं।