वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर, विवादित बयान पर माफी

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ है।

क्या है मामला?

इंदौर पुलिस ने बताया कि 12 मई को ग्राम रायकुंडा, थाना मानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने आम सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हाईकोर्ट, जबलपुर ने इस पर संज्ञान लेते हुए 14 मई 2025 को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

विजय शाह ने मांगी माफी

एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री विजय शाह ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी बहन बताते हुए कहा कि उनके बयान से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे दिल से शर्मिंदा हैं। उन्होंने भारतीय सेना और कर्नल सोफिया के साहस को सलाम किया और कहा कि उनकी मंशा सेना के योगदान को सम्मान देने की थी, लेकिन शब्दों के चयन में गलती हो गई।

क्या था विवादित बयान?

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा था और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था कि उन्होंने आतंकवादियों की बहन को सेना में भेजा। इस बयान को कोर्ट ने ‘गटर की भाषा’ करार देते हुए इसे महिला अधिकारी और सशस्त्र बलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

राजनीतिक विवाद और पार्टी की प्रतिक्रिया

मामला तूल पकड़ने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। उमा भारती ने विजय शाह की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। सोशल मीडिया पर भी मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।

सेना की गरिमा पर सवाल

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की निडर अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा देश सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विजय शाह के बयान को सेना की गरिमा पर आघात के रूप में देखा जा रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती और पार्टी में बढ़ती नाराजगी के बीच मंत्री पद पर संकट गहराने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here