दरभंगा में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाकर ही कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने सरकार के दबाव में अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सरकार डर गई है, इसलिए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही।
प्रशासन की सफाई: टाउन हॉल में दी गई अनुमति
दरभंगा जिला प्रशासन का कहना है कि अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई है। लहेरियासराय थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने जानकारी दी कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
राहुल गांधी का दौरा और प्रशासन से टकराव
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने रोक लगा दी। कांग्रेस का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी पहले से ही की जा चुकी थी, लेकिन अचानक प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।
राहुल गांधी का पैदल मार्च और प्रशासन पर आरोप
अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी काफिले को छोड़कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में उन्होंने लोगों से मिलकर अभिवादन स्वीकार किया। अंबेडकर छात्रावास पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है और उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रही।
गरीबों के खिलाफ है केंद्र सरकार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश की सरकार सिर्फ पांच से दस प्रतिशत लोगों के लिए काम कर रही है और बाकी 90 प्रतिशत गरीब जनता के खिलाफ है। उन्होंने बिहार पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जनता का समर्थन उनके साथ होने के कारण वह रुकने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी ने केंद्र से जातिगत जनगणना की मांग को भी दोहराया।