ट्रेन हादसे में युवती की दर्दनाक मौत, इंजन में फंसा सिर लेकर 325 किमी दूर पहुंची एसी एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में नई दिल्ली से लखनऊ जा रही एसी एक्सप्रेस (12430) की चपेट में आने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवती का सिर ट्रेन के इंजन में फंस गया, जबकि धड़ मौके पर ही रह गया।

पुलिस ने धड़ कब्जे में लिया, इंजन में फंसा सिर लखनऊ पहुंचा

सूचना मिलने पर मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव के धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन सुबह जब ट्रेन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची, तो इंजन में फंसे सिर को जीआरपी ने निकाला और मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया।

मानसिक रूप से कमजोर थी युवती

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी अंशु (28) के रूप में हुई। अंशु मानसिक रूप से कमजोर थी और उसके पिता महीपाल सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। बीते पांच साल से अंशु का इलाज चल रहा था। मंगलवार देर रात वह घर से अचानक निकल गई थी।

हादसे का दर्दनाक मंजर

मझोला क्षेत्र के सिरकोई भूड़ के पास ट्रेन की चपेट में आने से अंशु की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पहचान की। युवती के हाथ पर बने टैटू से परिजनों ने उसकी पुष्टि की।

लखनऊ पहुंचने पर हुई सिर की पहचान

ट्रेन के इंजन में फंसा सिर करीब 325 किलोमीटर दूर लखनऊ पहुंच गया। लखनऊ जीआरपी ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया और जांच के बाद सिर की पुष्टि कर दी। मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और लखनऊ में सिर की पहचान होते ही टीम को रवाना कर दिया गया।

सड़क हादसे में हसनपुर के दो युवकों की मौत

बिजनौर जिले में हुए सड़क हादसे में हसनपुर क्षेत्र के नमन वाल्मीकि (20) और संदीप वाल्मीकि (28) की मौत हो गई। दोनों मसूरी से मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

हादसे का दर्दनाक नजारा

मसूरी से घर लौटते वक्त नहटौर क्षेत्र में एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मजदूरी के लिए गए थे मसूरी

नमन वाल्मीकि पिपलोती खुर्द गांव और संदीप वाल्मीकि पतेई खादर गांव के रहने वाले थे। दोनों मसूरी में मजदूरी के लिए गए थे और बुधवार को बाइक से घर लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here