फगवाड़ा के महेड़ू गांव स्थित स्टार होम्स पीजी में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे सात अज्ञात युवकों ने विदेशी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जालंधर के जोहल अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने हत्या की पुष्टि की है। एसएसपी गौरव तूरा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेंगे।
मृतक की पहचान सूडान निवासी मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद के रूप में हुई है। घटना के समय वह अन्य सूडानी छात्रों के साथ पीजी में मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शी अहमद मोहम्मद ने बताया कि हमलावरों में से दो के पास चाकू थे। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया। शोर मचाने पर सभी आरोपी भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय निवासी प्रभात दुबे ने घायल छात्रों को जोहल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युसूफ अहमद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।