तुर्किए और अजरबैजान पर फडणवीस का कड़ा बयान: ‘आतंक समर्थक देशों का विरोध जरूरी’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुर्किए और अजरबैजान को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो देश पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उनका विरोध होना चाहिए। फडणवीस ने उन लोगों का स्वागत किया जो स्वेच्छा से ऐसे निर्णय ले रहे हैं।

तुर्किए के आयात का बहिष्कार

तुर्किए द्वारा पाकिस्तान को ड्रोन भेजने के बाद भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। तुर्किए से आने वाले फलों, ड्राई फ्रूट्स और मार्बल सहित अन्य सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है। लोगों ने तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा बुकिंग भी रद्द कर दी है, जिससे उनके पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे के व्यापारियों द्वारा टर्की सेब का बहिष्कार करने के कदम की सराहना की।

‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों द्वारा तुर्किए से आयात का बहिष्कार करना सराहनीय है। वर्तमान समय में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना ही सर्वोपरि होनी चाहिए। जो भी देश पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें सबक सिखाना जरूरी है।

पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख

फडणवीस ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उसे करारा जवाब दिया है। यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि खोखली धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है, और सरकार सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना पर अडिग रहने का आह्वान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here