पशुपालकों की समृद्धि के लिए सीधा संवाद अनिवार्य… पटना में ग्रामीण विकास निदेशालय की बैठक

बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास निदेशालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पटना में हुई इस बैठक में मुख्यालय और जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

बैठक में समग्र ग्रामीण विकास योजना, देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना और पशु बीमा योजना सहित कई कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई। डॉ. विजयलक्ष्मी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने और लाभार्थियों तक प्रभावी लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

पशुपालकों की समृद्धि पर जोर

डॉ. विजयलक्ष्मी ने कहा कि राज्य सरकार की ये योजनाएं पशुपालकों की आर्थिक उन्नति से जुड़ी हैं। उन्होंने अधिकारियों से पशुपालकों के साथ संवाद स्थापित कर बीमा की उपयोगिता और लाभों की जानकारी देने पर जोर दिया। पशुपालकों को जागरूक करने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने का भी निर्देश दिया।

अधिकारियों ने दी प्रगति की जानकारी

बैठक में निदेशक (गव्य) केदार नाथ सिंह, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय), सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (गव्य) और जिला गव्य विकास पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अब तक की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here