ट्रंप और पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने पोस्ट हटाया

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है जबकि मोदी तीसरे कार्यकाल में हैं।

इस ट्वीट में कंगना ने दोनों नेताओं के व्यक्तित्व को एक विवादित शब्द से बताया, जिससे सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया आई और कई यूजर्स ने कंगना से इसे हटाने की मांग की। इसके बाद कंगना ने अपनी पर्सनल राय साझा करने पर खेद जताते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें इस ट्वीट को हटाने के निर्देश मिले थे।

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 मई 2025 को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अमेरिका की भूमिका दोहराई। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन मध्यस्थ के रूप में भारत-पाकिस्तान के मामले में शामिल था। ट्रंप के इस बयान के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

इस पूरे घटनाक्रम में कंगना के ट्वीट ने फिर से राजनीतिक और सामाजिक विवाद को जन्म दिया है, जिसमें दोनों देशों के नेता और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here