धूल भरी आंधी में आंखों का रखें खास ख्याल, जानें डॉक्टर के सुझाव

धूल भरी आंधी के दौरान आंखों की सुरक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे आंखों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। धूल के कण आंखों में जाने से संक्रमण, जलन, सूजन और यहां तक कि रोशनी कम होने का खतरा भी रहता है।

आंखों को कैसे नुकसान पहुंचता है?

सीनियर आई सर्जन डॉ. संजय तेवतिया के अनुसार, धूल भरी आंधी में आंखों में धूल या कचरा जाने से संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इससे आंखों में लालिमा, खुजली, जलन और धुंधलापन हो सकता है। धूल के कण आंखों की सतह पर जख्म भी बना सकते हैं, जिससे सूखापन और एलर्जी का खतरा रहता है।

क्या करें अगर आंखों में धूल चली जाए?

  • आंखें न रगड़ें: रगड़ने से सतह पर जख्म बन सकते हैं और रेटिना को नुकसान पहुंच सकता है।
  • साफ पानी से धोएं: आंखों में धूल या कचरा गिरने पर तुरंत साफ पानी से धोएं।
  • डॉक्टर से संपर्क करें: अगर समस्या बनी रहती है, तो विशेषज्ञ से सलाह लें।

आंखों की देखभाल कैसे करें?

  • बाहर निकलते समय सनग्लास का उपयोग करें।
  • आंखों को धूल और यूवी किरणों से बचाने के लिए UV प्रोटेक्टेड चश्मा पहनें।
  • धूल जाने पर गुलाब जल या साफ पानी से आंखें धोएं।
  • सूखापन से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाए गए आई ड्रॉप का प्रयोग करें।

धूल भरी आंधी के दौरान इन सावधानियों को अपनाकर आंखों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here