कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो ऑपरेशनों में छह आतंकी ढेर- आईजीपी

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सेना और पुलिस के संयुक्त अभियानों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में छिपे हुए छह आतंकियों को मार गिराया गया। इस कामयाबी की जानकारी सेना और पुलिस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

सफल ऑपरेशनों की जानकारी

आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। ये ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिनमें कुल छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा, “हम आतंकी तंत्र को समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

ऑपरेशन केलार में सफलता

वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि 12 मई को केलार के ऊंचाई वाले इलाके में आतंकियों की संभावित मौजूदगी की सूचना मिली थी। 13 मई की सुबह संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और सभी आतंकियों को मार गिराया।

त्राल में दूसरा ऑपरेशन

दूसरा ऑपरेशन त्राल के सीमावर्ती गांव में चलाया गया। घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने अलग-अलग घरों में छिपकर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

मारे गए आतंकियों में एक कुख्यात नाम

सुरक्षाबलों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो कई बड़े हमलों में शामिल था। इनमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल है। कुट्टे आतंकियों को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराता था।

सुरक्षाबलों का कहना है कि इस ऑपरेशन से आतंकवादी तंत्र को बड़ा झटका लगा है और घाटी में शांति बहाल करने के प्रयास जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here