रामगोपाल यादव का पलटवार: सीएम योगी के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं। जाति और धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। रामगोपाल यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बिना पूरा बयान सुने ही टिप्पणी कर दी।

जाति और धर्म के आधार पर अत्याचार का आरोप

रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों, विशेषकर उत्तर प्रदेश में, जाति और धर्म के आधार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। एनकाउंटर, संपत्ति जब्ती और महिलाओं पर अत्याचार भी जाति और वर्ग देखकर किए जा रहे हैं। यहां तक कि कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती भी इसी आधार पर हो रही है।

गाली-गलौज पर भी दी प्रतिक्रिया

रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि कर्नल सोफिया का धर्म जानकर उन्हें अपशब्द कहे गए। विदेश सचिव मिस्त्री को भी अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि अगर गाली देने वालों को यह पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव समुदाय से हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव समुदाय से हैं, तो ये लोग उन्हें भी गालियां देने से पीछे नहीं हटते।

सीएम योगी के बयान पर सवाल

रामगोपाल यादव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री के शासन में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हों, उन्होंने बिना पूरा बयान सुने ही ट्वीट कर दिया।

सीएम योगी का ट्वीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर अपने बयान में कहा था कि सेना की वर्दी को ‘जातिवादी नजरिए’ से नहीं देखा जाना चाहिए। भारतीय सेना का हर सैनिक राष्ट्रधर्म का पालन करता है, न कि किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि। उन्होंने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि वीरांगना बेटी को जाति में बांधना संकीर्ण सोच को दर्शाता है और यह सेना के शौर्य का अपमान है।

समाजवादी पार्टी की आलोचना

सीएम योगी ने कहा कि सपा की जातिवादी सोच तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता इस विकृत मानसिकता का उचित जवाब देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here