तुर्की शो का बायकॉट: FWICE की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से अपील

पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद तुर्की को लेकर भारत में विरोध तेज हो गया है। कई भारतीयों ने तुर्की जाने की अपनी टिकटें रद्द कर दी हैं। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से तुर्की के शोज को बायकॉट करने की अपील की है।

पाकिस्तानी कंटेंट का भी विरोध

FWICE ने न सिर्फ तुर्की बल्कि पाकिस्तानी शोज का भी बहिष्कार करने का अनुरोध किया है। भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने से लोगों में गुस्सा है। FWICE ने भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने की भी मांग की है। संगठन ने इसे देशहित में जरूरी कदम बताया है।

राष्ट्रहित में सख्त रुख

FWICE ने स्पष्ट किया कि वे राष्ट्र और उद्योग के हित के लिए मजबूती से खड़े हैं। संगठन ने भारत में संचालित ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तुर्की शो की स्ट्रीमिंग को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है।

तुर्की का पाकिस्तान समर्थन

FWICE ने कहा कि तुर्की ने कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पाकिस्तान का कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन किया है। ऐसे में भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तुर्की के कंटेंट को स्ट्रीम करना राष्ट्रहित के खिलाफ है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अपील

FWICE ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मांग की है कि भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तुर्की के टेलीविज़न शोज और फिल्मों की स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाया जाए। इससे न सिर्फ वैश्विक स्तर पर सशक्त संदेश जाएगा, बल्कि भारतीय कंटेंट को भी बढ़ावा मिलेगा।

तुर्की शोज की लोकप्रियता

2000 के दशक में भारत में तुर्की के नाटक जैसे ‘बिनबीर गेस’, ‘एज द क्रो फ्लाइज’, ‘अनदर सेल्फ’, ‘याबानी’, ‘तेरजी’, ‘एथोस’ और ‘क्रीचर’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन मौजूदा स्थिति में FWICE का मानना है कि ऐसे कंटेंट का प्रसारण देशहित में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here