पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल कुल 95.61% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रिजल्ट का लिंक कुछ देर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर सक्रिय किया जाएगा। इसके बाद छात्र अपने रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे।
परीक्षा और परिणाम की जानकारी
पंजाब बोर्ड की 10वीं परीक्षा का आयोजन 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक किया गया था। इस वर्ष परीक्षा में 2.81 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परिणाम के अनुसार, जो छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें पूरक परीक्षा का मौका मिलेगा। वहीं, जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें।
- अब पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर जाएं।
- रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट दिखाई देगी।
- रिजल्ट चेक करें और प्रिंट आउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से चेक करें
छात्र सीधे Punjab Board Matric 10th Result 2025 Download Link पर क्लिक करके अपना रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड देख सकते हैं।