भारतीय स्मार्टफोन निर्माता लावा ने चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी हफ्ते में वह अपना नया Lava Shark 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। मार्च 2025 में इसी मॉडल का 4जी वेरिएंट पेश किया गया था, और अब कंपनी इसका 5जी वेरिएंट बाजार में उतारने जा रही है।
लॉन्च डेट और संभावित फीचर्स
Lava Shark 5G को भारतीय बाजार में 23 मई 2025 को पेश किया जाएगा। फोन में IP54 रेटिंग दी जाएगी, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा। इसके पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि फोन का एंटूटू स्कोर 4,00,000 से अधिक होगा।
संभावित फीचर्स (लीक्स के आधार पर)
- डिज़ाइन: ब्लू और गोल्ड रंग में लॉन्च होने की संभावना।
- कैमरा: डुअल रियर कैमरा सेटअप।
- प्रोसेसर: यूनिसॉक टी765।
- रैम और स्टोरेज: 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15।
- डिस्प्ले: 6.7 इंच, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट।
- बैटरी: 5000 एमएएच, 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट।
संभावित कीमत
लावा ने संकेत दिया है कि Lava Shark 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। अगर ऐसा हुआ, तो यह फोन Poco M7 5G, Redmi 14C 5G, Infinix Hot 50 5G, और Realme C63 5G जैसे चीनी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
4G वेरिएंट की कीमत
लावा शार्क 4जी वेरिएंट (4 जीबी/64 जीबी) की कीमत 6,999 रुपये है। इस आधार पर, 5जी वेरिएंट की कीमत 7,000 से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है।