दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम ने करवट ली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। धौला कुआं और फरीदाबाद में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाने के साथ हल्की हवाएं चलने लगीं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने की भी संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
धूल भरी आंधी से बढ़ा प्रदूषण
बीते बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक दिल्ली में चली धूल भरी आंधी ने वायु गुणवत्ता पर असर डाला। धूल की मोटी परत से आसमान पीला नजर आया और हवा में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया। इस वजह से बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक्यूआई में दर्ज की गई बढ़ोतरी
गुरुवार सुबह से लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकले। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया, जो मध्यम से खराब श्रेणी में रहा। एक दिन पहले की तुलना में 157 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार तक हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है।
हवा की गति का पूर्वानुमान
बृहस्पतिवार को हवा की गति 25 किमी प्रति घंटा रही, जबकि शुक्रवार को यह 15-20 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। शनिवार को 20 किमी प्रति घंटा और रविवार को 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
एनसीआर में गुरुग्राम सबसे प्रदूषित
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का एक्यूआई सबसे खराब 316 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 246 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है। इसके अलावा, नोएडा और गाजियाबाद में क्रमशः 276 और 278 एक्यूआई दर्ज किया गया।