छत्तीसगढ़ के ढोढ़ीबहार गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
गुस्से में पत्नी पर हमला करने की कोशिश
ढोढ़ीबहार के निवासी विमल मिंज गांव के पास स्थित कोसाबाड़ी में चौकीदार के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर जब वह काम से लौटकर घर आया, तो उसकी पत्नी ने खाना परोसा। हालांकि, गुस्से में विमल ने खाना खाने से इनकार कर दिया और बरामदे में जाकर बैठ गया।
मासूम बेटी की निर्मम हत्या
घर के भीतर पत्नी लिपाई का काम कर रही थी, जबकि ढाई साल की बेटी बरामदे में खेल रही थी। अचानक विमल ने घर के भीतर से दौली (धारदार कृषि औजार) उठाया और पत्नी पर हमला करने की कोशिश की। पत्नी ने भागकर जान बचाई, लेकिन इसी बीच विमल ने बेटी की गर्दन पर घातक वार कर दिया।
बच्ची की मौत और आरोपी की गिरफ्तारी
हमले के बाद आरोपी ने बच्ची को आंगन में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। पड़ोसियों ने शोर सुनकर घायल बच्ची को तुरंत कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर दोकड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस की अपील
इस हृदयविदारक घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी घर में विवाद, तनाव या मानसिक अवसाद के लक्षण नजर आएं, तो समय रहते मदद लें और संबंधित विभागों से संपर्क करें।