बिहार कैबिनेट ने गया का नाम बदला, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

पटना। बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए गया जिले का नाम बदलकर गयाजी करने का निर्णय लिया है। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।

मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसले

शुक्रवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 69 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे प्रमुख फैसला गया जिले का नाम बदलने का रहा। अब इसे गयाजी के नाम से पहचाना जाएगा। इसके अलावा, प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की सफाई का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपने का भी निर्णय लिया गया।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में भी दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही, राज्य में 1069 नए पंचायत भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया।

सुशील कुमार मोदी की जयंती पर राजकीय समारोह

पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की जयंती (5 जनवरी) को अब बिहार में राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के लिए सहायता

सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। यह निर्णय उन परिवारों के प्रति सम्मान और समर्थन प्रकट करने के उद्देश्य से लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here