मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान ने देशभर में हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान के बाद चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पत्र लिखकर माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मंत्री के इस बयान से मध्य प्रदेश समेत पूरा देश शर्मसार महसूस कर रहा है।
विधायक ने पत्र में जताई नाराजगी
विधायक आरिफ मसूद ने पत्र में लिखा कि, “आदरणीया कर्नल सोफिया कुरैशी जी, जैसा कि आपको विदित है, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने सार्वजनिक कार्यक्रम में आपके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। यह टिप्पणी सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि देशभर में सेवारत सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी अपमान है। इस शर्मनाक कृत्य से पूरा मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत आहत है।”
देशभक्त जनता की तरफ से माफी
पत्र में आरिफ मसूद ने आगे लिखा कि, “मंत्री के बयान के बाद पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। मुझे दुख है कि जिस परिवार ने देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसकी बेटी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हुआ। भले ही भाजपा सरकार ने मंत्री से त्यागपत्र न लिया हो, लेकिन मैं मध्य प्रदेश की देशभक्त जनता की ओर से आपसे माफी मांगता हूं। जय हिंद।”
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी
मंत्री विजय शाह के इस बयान के बाद से कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। कई शहरों में प्रदर्शन जारी है, और लोग मंत्री के बयान की निंदा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है, और विरोध का स्वर तेज हो रहा है।