जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे को किया घायल

मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के चलते खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की सांय पोषणा पुनर्वास केन्द्र के बाहर परिजनों के साथ घूम रहे एक बच्चे पर खूंखार कुत्ते ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर इमरजेंसी में उपचार कराने के बजाए परिजन खुद बच्चे को लेकर प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने पहुंच गए। इस घटना को लेकर मरीज व तीमारदारों में रोष व्याप्त है। जिला चिकित्सालयय के पोषणापुनर्वास केन्द्र के बाहर परिजनों के साथ घूम रहे बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पूर्व में भी आवारा कुत्ते चलते-फिरते लोगों को पर अचानक हमला कर चुके हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। इस घटना को लेकर लोगों में जिला अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। इस संबंध में सीएमएस डा. संजय कुमार का कहना है कि शनिवार से जिला अस्पताल में खूंखार कुत्ते न घूमे, इसकी व्यवस्था कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here