एसबीआई ने निवेशकों को फिर किया निराश, एफडी पर घटाई ब्याज दरें

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ब्याज दरों में कमी कर दी है। नई दरें 16 मई 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने आम जनता और सीनियर सिटीजंस दोनों के लिए एफडी दरों में 20 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है। यह बदलाव पिछले महीने, 15 अप्रैल 2025 को हुई दर कटौती के एक महीने बाद आया है।

नई ब्याज दरें

अब एसबीआई 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.30% से 6.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करेगा। इससे पहले, बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों तक की एफडी पर 3.5% से 6.9% वार्षिक ब्याज दर दे रहा था।

टेन्योरपहले ब्याज दर (%)नई ब्याज दर (%)
7 दिन से 45 दिन3.53.3
46 दिन से 179 दिन5.55.3
180 दिन से 210 दिन6.256.05
211 दिन से 1 वर्ष से कम6.56.3
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम6.76.5
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम6.96.7
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम6.756.55
5 वर्ष से 10 वर्ष तक6.56.3

अमृत वृष्टि स्कीम में भी बदलाव

एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी स्कीम “अमृत वृष्टि” पर भी ब्याज दर में 0.20% की कटौती की है। अब इस योजना के तहत 444 दिनों की अवधि पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.05% से घटकर 6.85% हो गई है।

सीनियर सिटीजंस पर भी असर

सीनियर सिटीजंस के लिए भी सभी टेन्योर की एफडी ब्याज दरों में 0.20% की कमी की गई है। अब एसबीआई 3 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 3.80% से 7.30% प्रति वर्ष ब्याज प्रदान करेगा, जिसमें “एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट” भी शामिल है।

नई ब्याज दरें (सीनियर सिटीजंस)

टेन्योरपहले ब्याज दर (%)नई ब्याज दर (%)
7 दिन से 45 दिन43.8
46 दिन से 179 दिन65.8
180 दिन से 210 दिन6.756.55
211 दिन से 1 वर्ष से कम76.8
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम7.27
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम7.47.2
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम7.257.05
5 वर्ष से 10 वर्ष तक7.50*7.30*

सुपर सीनियर सिटीजंस को लाभ

“अमृत वृष्टि” योजना के तहत सीनियर सिटीजंस को अब 7.35% जबकि सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% ब्याज मिलेगा।

एसबीआई की इस ब्याज दर में कटौती से ग्राहकों में निराशा है, खासकर सीनियर सिटीजंस के लिए यह निर्णय अधिक प्रभावी साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here