कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भारत दौरा एक बार फिर टल गया है। वह अगले सप्ताह ही भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते दौरे को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। जॉनसन की भारत यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। इसमें ब्रिटेन-भारत व्यापार साझेदारी को अंतिम रूप देना शामिल था।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे। बोरिस जॉनसन इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाले थे। इस यात्रा की पुष्टि दोनों देशों ने की थी। बोरिस जॉनसन की यात्रा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और उम्मीद थी कि इस दौरान वह मुंबई और पुणे जाएंगे।
इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बोरिस को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। इस तरह लगातार दो बार जॉनसन भारत आने का अपना प्लान रद्द कर चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण अपनी यात्रा की अवधि कम कर दी थी।
भारत में महामारी की स्थिति बदतर होने के साथ ही यात्रा कार्यक्रम को फिर से संशोधित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता सहित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बातचीत का प्रमुख हिस्सा 26 अप्रैल को दिल्ली तक सीमित रहने का अनुमान था। बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर ब्रिटेन की विपक्षी पार्टियां भी उन पर हमला बोल रही थीं। उनका कहना था कि ब्रिटेन में कोरोना का जैसा संकट है, उस स्थिति में उन्हें विदेश दौरों पर जाने से बचना चाहिए।