दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चोरी करने वाला चीनी गैंग बेनकाब

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक डेबिट कार्ड भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक यात्री ने चोरी करते समय आरोपी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसी वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य चीनी नागरिकों को भी हिरासत में लेकर उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

हांगकांग से दिल्ली की फ्लाइट में चोरी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बेनलाई पैन के रूप में हुई है, जो हांगकांग का निवासी है। IGI एयरपोर्ट की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 14 मई को एयर इंडिया की हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में चोरी की सूचना मिली थी। फ्लाइट में संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई और टर्मिनल-3 पर तुरंत कार्रवाई की।

सीट से क्रेडिट कार्ड की चोरी

पुलिस टीम ने टर्मिनल-3 के आगमन हॉल में यात्रियों और एयर इंडिया के कर्मचारियों से बातचीत की। यात्री प्रभात वर्मा ने बताया कि वे सीट नंबर 12सी पर बैठे थे और क्रू मेंबर ने उनके बैग के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी थी। जांच करने पर पता चला कि उनका बैंक ऑफ अमेरिका का क्रेडिट कार्ड गायब था। वहीं, आरोपी बेनलाई पैन, जिसका वास्तविक सीट नंबर 23सी था, सीट नंबर 14सी पर बैठा पाया गया। कार्ड उसी सीट के नीचे मिला।

वीडियो ने खोली चोरी की पोल

एक अन्य यात्री प्राशी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का एचडीएफसी डेबिट कार्ड भी गायब था। वहीं, एक महिला यात्री नफीस फातिमा ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा, जिसमें बेनलाई पैन को बैग से सामान चुराते हुए देखा गया। इस साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके तीन साथियों से पूछताछ जारी है।

लंबी दूरी की उड़ानों में करते थे चोरी

पूछताछ के दौरान बेनलाई पैन ने अपने अपराध को कबूल किया। उसने बताया कि वह और उसके साथी लंबी दूरी की उड़ानों में टिकट बुक करते थे और अलग-अलग सीटों पर बैठते थे ताकि पहचान से बचा जा सके। वे ऐसे यात्रियों को निशाना बनाते थे जो नींद में होते थे और उनके बैग से क्रेडिट व डेबिट कार्ड चुरा लेते थे। पुलिस अब आरोपियों के पिछले एक साल के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि अन्य चोरी के मामलों से संबंध का पता लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here