आईफोन में नया धमाकेदार फीचर: तस्वीर से तुरंत करे लोकेशन ट्रैक

iPhone यूजर्स के लिए Google Maps अब और भी स्मार्ट हो गया है। Google ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो आपके स्क्रीनशॉट्स को स्कैन कर उसमें मौजूद लोकेशन और एड्रेस की जानकारी निकालता है। इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको किसी जगह की जानकारी याद रखने या बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नया फीचर कैसे काम करता है?

मान लीजिए आप सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हैं और किसी कैफे या पर्यटन स्थल का स्क्रीनशॉट लेते हैं। अब Google Maps का यह नया फीचर, जो Gemini AI तकनीक पर आधारित है, आपके स्क्रीनशॉट में मौजूद लोकेशन को पहचानकर तुरंत सेव करने का ऑप्शन देगा। यह उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जो नए रेस्टोरेंट या जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इससे आपकी पसंदीदा जगहें सुरक्षित रहेंगे और आप उन्हें आसानी से ढूंढ पाएंगे।

इसे कैसे इस्तेमाल करें?

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके Google Maps ऐप का वर्जन अपडेटेड हो। फिर ऐप खोलकर ‘You’ टैब में जाएं। वहां आपको ‘Screenshots’ नाम की नई लिस्ट मिलेगी, जिसमें एक डेमो भी होगा जो फीचर का उपयोग बताता है।

आपके गैलरी में मौजूद स्क्रीनशॉट्स को Google Maps स्कैन करेगा और एक रिव्यू स्क्रीन दिखाएगा, जिसमें बताएगा कि उसने कौन-कौन सी लोकेशन पहचानी हैं। आप उन्हें सेव कर सकते हैं या जरूरत न हो तो छोड़ भी सकते हैं।

सेव की गई लोकेशन आपकी Screenshots लिस्ट में चली जाएगी, जिसे आप बाद में अन्य लिस्ट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

फीचर की खासियत

अगर आप Google Maps को आपकी सभी फोटोज़ तक एक्सेस देंगे, तो यह आपके नए स्क्रीनशॉट्स को अपने आप स्कैन करेगा और लोकेशन का एक कैरोसेल दिखाएगा, जिससे सही जगह चुनना आसान हो जाएगा। मैन्युअल ऑप्शन भी मौजूद है, जिससे आप अपनी गैलरी से स्क्रीनशॉट्स चुनकर स्कैन कर सकते हैं। साथ ही, एक क्लियर बटन भी है जिससे आप इस फीचर को कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं।

यह नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए यात्रा और खोज को और भी आसान और प्रभावी बना देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here