जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे सावजियां सेक्टर के छंबर किनारी इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद की गई।
संदिग्ध हलचल की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
पुंछ पुलिस, एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्धों की हलचल देखने के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया। एएसपी मोहन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने अभियान को अंजाम दिया।
घुसपैठ की आशंका
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा क्षेत्र में गोलाबारी की थी। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इस गोलाबारी का मकसद आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराना था।