आजकल लोग लंबी यात्रा करके बीजेपी में शामिल होते हैं- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पार्टी से इस्तीफा देकर नई राह पकड़ने वाले नेताओं पर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में 15 AAP पार्षदों के इस्तीफे और नई पार्टी के गठन की घोषणा पर भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

बीजेपी पर आरोप: पार्टी छोड़ने वालों को एक ही स्क्रिप्ट दी जाती है
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो भी नेता पार्टी छोड़ता है, वह बीजेपी की एक ही दी गई लाइन को दोहराता है। उन्होंने कहा, “कोई भी यह स्वीकार नहीं करेगा कि पार्टी अच्छी थी लेकिन उसकी गलती थी, बल्कि सभी यही कहेंगे कि पार्टी खराब थी और वे सही थे।”

बीजेपी की रणनीति पर सवाल
सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में यह भी कहा कि बीजेपी सीधे विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करती। उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद का उदाहरण देते हुए कहा कि आनंद भी सीधे बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे। पहले उन्होंने अकेले रहने का फैसला किया, फिर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से जुड़े और अंततः बीजेपी में गए। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी पहले नेताओं को अलग-अलग पार्टियों में भेजकर ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों से बचने का प्रयास करती है।

बीजेपी की छवि सुधारने की कोशिश
AAP नेता ने दावा किया कि बीजेपी इस रणनीति से यह दिखाने का प्रयास करती है कि नेता अपनी इच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं और बाद में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। भारद्वाज का मानना है कि यह केवल एक भ्रम फैलाने का तरीका है ताकि बीजेपी अपनी छवि को साफ-सुथरा बनाए रख सके।

MCD में 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों ने एक साथ इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से नए राजनीतिक मंच के गठन की घोषणा कर दी है। इस तीसरे मोर्चे का नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे। भारद्वाज के बयान के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और इसके आगामी परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here