रामपुर में कबाड़ की दुकान पर ड्रम तोड़ते समय अचानक धमाका हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। घटना गंज क्षेत्र के चौकी रज्ज्ड मोहल्ले की है, जहां काशीपुर गांव के निवासी मजदूर नन्हे की दुकान पर काम कर रहे थे। रविवार को वहां साबिर नाम का मजदूर हथौड़े से ड्रम तोड़ रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। गंभीर घायल साबिर को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने भी现场 का निरीक्षण किया है और धमाके के कारणों का पता लगाने के आदेश दिए हैं। फिलहाल दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी जारी है।