महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की गंभीर घटना हुई, जिससे 10 से अधिक मजदूरों की तबीयत खराब हो गई। घटना के दौरान फैक्ट्री मैनेजर ने मजदूरों की हालत बिगड़ने के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश की और उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया। लेकिन जब मजदूरों की आंखों और नाक में तेज जलन हुई और वे चिल्लाने लगे, तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिससे मामला सामने आया।
घटना प्लॉट नंबर D-2/3 की केमिकल कंपनी में हुई, जहां कथित तौर पर अवैध रसायन उत्पादन के दौरान जहरीली गैस रिसाव हुआ। मजदूरों की हालत बिगड़ने पर उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बोईसर पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि बिना सुरक्षा के अवैध रसायन बनाये जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गंभीर जांच की जा रही है और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।