उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर में जैन मंदिरों के दर्शन के लिए आए चाचा-भतीजे की गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई। तैराकों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।
रविवार को यूपी के एटा और दिल्ली के शाहदरा से दो परिवार हस्तिनापुर स्थित जैन मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं। सुबह सभी ने मंदिरों के दर्शन किए और फिर गर्मी से राहत पाने के लिए भीमकुंड गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे।
स्नान के दौरान प्रबल प्रताप और पवन जैन गहरे पानी में चले गए। तैराकी न आने के कारण दोनों गंगा में डूबने लगे। चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और थाना पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ के आपदा मित्र मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला।
25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन (निवासी सकरौली, एटा) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 60 वर्षीय पवन कुमार जैन (निवासी शाहदरा, दिल्ली) को गंभीर हालत में हस्तिनापुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई। चाचा-भतीजे की मौत से जैन समाज में शोक का माहौल है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए।