मिथुन चक्रवर्ती पर अवैध निर्माण का आरोप, बीएमसी ने भेजा नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अवैध निर्माण के आरोप में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

एरंगल गांव में अवैध निर्माण का मामला

यह मामला मलाड के एरंगल गांव का है, जहां समुद्र किनारे अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। BMC ने यहां स्थित 100 से ज्यादा प्रॉपर्टियों की सूची बनाई है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति भी शामिल है। मिथुन को 10 मई को नोटिस जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक हफ्ते के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

नोटिस का जवाब न मिलने पर कार्रवाई

अगर मिथुन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मई के अंत में इमारत को गिरा दिया जाएगा। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने नोटिस का जवाब दिया है या नहीं।

मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। उन्होंने 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से डेब्यू किया था और अब तक 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, तेलुगु, भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। साल 2025 में उनकी दो प्रोजेक्ट्स ‘रिवाज’ और ‘श्रीमान vs श्रीमती’ रिलीज हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here