बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां भर्ती एक मरीज के पैरों की उंगलियों को चूहों ने कुतर डाला। इस घटना ने राज्य के प्रमुख मेडिकल संस्थानों की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑपरेशन के बाद चूहों का हमला
जानकारी के मुताबिक, नालंदा मेडिकल कॉलेज में अवधेश कुमार नामक मरीज भर्ती थे। वे मधुमेह से पीड़ित थे और डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उन्हें हड्डी रोग विभाग के बेड संख्या 55 पर रखा गया। शुक्रवार रात जब सभी सो रहे थे, तभी चूहों ने उनके पैर की चार उंगलियों को कुतर दिया।
परिजनों का हंगामा
शनिवार सुबह जब अवधेश के परिजन उन्हें देखने पहुंचे, तो पैरों की हालत देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही और स्टाफ की कमी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वार्ड में चूहों का आतंक बना रहता है और सफाई की हालत बेहद खराब है।
अस्पताल प्रशासन की सफाई
मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है। उपाधीक्षक डॉक्टर सरोज कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में स्टाफ ने बताया कि उंगलियों के जख्म चूहे के काटने से नहीं, बल्कि किसी और कारण से हुए हैं। फिर भी मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
सवालों के घेरे में अस्पताल
यह घटना न सिर्फ एनएमसीएच बल्कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी गंभीर सवाल उठाती है। मरीजों की सुरक्षा और देखभाल में लापरवाही को लेकर परिजनों में गुस्सा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।