नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करने वाले 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। आरोपियों के कब्जे से कुल 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई हैं। उनके खिलाफ पटेलनगर और डालनवाला थानों में दो मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस नकल के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉल्वर गैंग की भी तलाश कर रही है, जो देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा पटेलनगर क्षेत्र के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। पहली पाली के दौरान सोशल बलूनी स्कूल में एक अभ्यर्थी सौरभ यादव को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। उसने ब्लूटूथ डिवाइस को अपने जूते में छिपाया था। उसके बाद शाम की पाली में भी सात अन्य अभ्यर्थी ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल का भी निरीक्षण किया, जहां नौ और अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला है कि ये नकलची सॉल्वर गैंग देहरादून के बाहर से जुड़े हैं, जिनकी तलाश के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी टीमें भेजी गई हैं। बरामद ब्लूटूथ डिवाइस जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभ्यर्थी सोशल बलूनी स्कूल से:
- सौरभ यादव (आजमगढ़, उत्तर प्रदेश)
- अमन (हिसार, हरियाणा)
- रोबिन (बागपत, उत्तर प्रदेश)
- अक्षय मान (सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश)
- नीरज मान (सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश)
- मोहित कुमार (ग्राम बड़कला, जींद, हरियाणा)
- अंकुश (हिसार, हरियाणा)
- मनीष मलिक (मेरठ, उत्तर प्रदेश)
दून इंटरनेशनल स्कूल से गिरफ्तार:
- इलू माला वेंकटेश
- राकेश
- विशाल भर
- ज्योति
- पवन
- अखिल
- साहिल
- अंकुर ग्रेवाल
- कपिल