शोपियां में दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी सरगनाओं और उनके सहयोगियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

शोपियां में आतंकियों के सहयोगी गिरफ्तार
शोपियां पुलिस ने जानकारी दी कि डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF 178 बटालियन के संयुक्त अभियान के तहत दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा गया है। उनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुंछ में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने पुंछ जिले में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस की कई टीमों ने सेना और एसओजी की मदद से जिले में 18 आतंकी सहयोगियों और सरगनाओं के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान कई घरों की तलाशी ली गई और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

सर्च ऑपरेशन के प्रमुख क्षेत्र
पुलिस के अनुसार, ये स्थानीय आतंकी हैंडलर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर और छंबर किनारी क्षेत्र में एएसपी मोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। नियंत्रण रेखा के पास स्थित इन इलाकों में स्थानीय आतंकियों और उनके मददगारों के ठिकानों की तलाशी ली गई।

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। हालांकि, इस ऑपरेशन में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उन आतंकियों और मददगारों के नाम उजागर नहीं किए हैं जिनके घरों की तलाशी ली गई है।

आगामी दिनों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकती हैं। पहले भी जिले में दो आतंकियों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

एसआईए की सख्त कार्रवाई
इससे पहले शनिवार को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कश्मीर घाटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 स्लीपर सेल से जुड़े घरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसी दिन 13 आतंकी मददगारों को भी गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here